बचत के चक्कर मे आपने तो BACHAT SUPER STORE से नहीं खरीदा होली के लिए कलर स्प्रे ? कीटनाशकों की बोतल मे बेचा जा रहा था होली का रंग, प्रशासन की छापेमारी…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: आपको सुनने मे ज़रूर अटपटा लगे लेकिन ये हक़ीक़त है की कीटनाशकों की खाली बोतलों मे देहरादून मे रंग बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत डीएम से की जा चुकी है। आपको बता दें की पूरा मामला देहरादून राजधानी का है जहां एक वरिष्ठ पत्रकार ने दुकान से बच्चों के लिए स्प्रे वाले होली के रंग खरीदे थे लेकिन जब वह रंग लेकर अपने घर पहुंचा और बच्चों ने स्प्रे का रैपर फाड़ा तो बच्चे की आंखे फटी रह गईं क्योंकि जिस बोतल पर BOSS Spray कंपनी का रैपर लगा था उसके अंदर कीटनाशक की बोतल थी बच्चे ने अपने पिता को जब ये बात बताई तो पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई पत्रकार ने देहरादून DM से इसकी शिकायत की।

सवाल ये उठता है की BOSS Spray कंपनी वाले रैपर की कितनी बोतलें राजधानी देहरादून मे बेची जा चुकी हैं और किस-किस ने खरीदी हैं और इस कंपनी ने कहाँ कहाँ अपनी सप्लाई दी है क्या सिर्फ देहरादून,उत्तराखंड मे ही इस कंपनी का माल सप्लाई हुआ है या प्रदेश के बाहर भी बेचा गया है। अगर आप देहरादून मे रहते हैं और आपने भी स्प्रे खरीदा है तो इसे चेक जरूर कर लें कहीं ऐसा न हो की कीटनाष्क की बोतल मे भरा गया रंग जहरीला हो ? और आपको या आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा दे। फिलहाल ये पूरा मामला DM के संज्ञान मे डाल दिया गया है और जांच की जा रही है। ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा की बोतल मे रंग है या कीटनाशक? और अगर रंग है तो बोतल को रंग भरने से पहले धोया गया था या नहीं? अगर बोतल धोई गई है तो इस्मे भरा पदार्थ कितना सुरक्षित है ? और अगर नहीं धोया गया था तो BOSS Spray कंपनी का माल कहाँ कहाँ सप्लाई हुआ ? और प्रशासन कैसे इससे बचने के लिए अभियान चलाएगा।

आपको बता दें की पत्रकार ने ये स्प्रे कैनाल रोड पर स्थित बिशन टावर के BACHAT SUPER STORE से खरीदा था और पत्रकार के पास इसका बिल मौजूद है। लेकिन सवाल ये उठता है की कितने ही लोग ये स्प्रे वहाँ से खरीद कर ले गए होंगे और क्या ये सुरक्षित है फिलहाल DM के निर्देश पर BACHAT SUPER STORE मे प्रशासन ने च्पेमारी कर दी है और जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *