रसमलाई खाते ही मच गई चीख – पुकार, 100 बाराती हो गए बीमार ! सिर्फ सिंदूरदान कर दुल्हन को ले गया दूल्हा…

राज्यों से खबर

गोरखपुर: जिले में रविवार की रात को शादी समारोह के दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई। नाश्ते के दौरान ही लोगों को उल्टियां होनी शुरू हो गई जिसके बाद शादी में पहुंचे दर्जनों लोग बीमार हो गए। बताया गया कि इन सभी लोगों की तबीयत रसमलाई खाकर बिगड़ी है। आनन-फानन में सभी लेकर अस्पताल पहुंचा गया। यह पूरा मामला पिपराइच इलाके के गोदावरी मैरिज हाल से सामने आया।

रसमलाई का स्वाद भी नहीं था ठीक, खाते ही बीमार हो गए बाराती

गोदावरी मैरिज हाल में रविवार को श्यामदेउरवा इलाके के बनकटिया निवासी अशोक श्रीवास्तव के बेटे अमित श्रीवास्तव की बारात पहुंची हुई थी। अमित की शादी राम अचल श्रीवास्तव की बेटी मोनी श्रीवास्तव से होनी थी और इसी को लेकर बारात निर्धारित समय पर शाम 7 बजे मैरिज हाल पहुंची। बारात के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के साथ ही स्वागत सत्कार हुआ और बारातियों ने नाश्ता करना शुरू कर दिया। नाश्ते में मिली रसमलाई खाते ही उसका स्वाद चखकर बारातियों को ठीक न लगा। इस बीच कुछ लोगों के द्वारा बिना खाए ही रसमलाई को फेंक दिया गया। रसमलाई खाते ही कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया और कुछ देर बात उन्हें उल्टियां होने लगी। देखते ही देखते और भी बारातियों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस बीच पूरे मैरिज हाल में अफरा तफरी का माहौल मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बारातियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां 40 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रसमलाई खाकर तकरीबन 100 लोगों की तबीयत बिगड़ी है।

सिर्फ सिंदूरदान कर ही दुल्हन को ले गया दूल्हा

मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा बीमार बारातियों को सीएचसी पिपराइच समेत जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की भी तबियत बिगड़ी है उन्होंने रसमलाई खाई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने जांच की और उसके बाद पुलिस ने मैरिज हॉल को सील कर दिया है। इस पूरे मामले के बाद दूल्हा सिर्फ सिंदूरदान कर ही दुल्हन को घर लेकर रवाना हो गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *