आगरा: अभी तक पत्नियां पति की हरकतों से परेशान होकर थाने या परामर्श केन्द्र में शिकायतें लेकर पहुंची थीं, लेकिन यूपी के आगरा से जो मामला सामने आया है वह बिलकुल उलटा। यहां एक व्यक्ति अपनी ही पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा था। पीड़ित व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी उसे पर शक करती है। बात-बात पर लोकेशन पूछती है। हर 10 मिनट में किसी न किसी बहाने से वीडियो कॉल कर देती है। वीडियो कॉल न उठाओ तो घर पर बवाल करती है। परामर्श केद्र पर पहुंचे इसे मामले को जिसने सुना वही दंग रह गया।
मामला आगरा जिले के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां परामर्श केन्द्र पर एक युवक अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर शिकायत लेकर पहुंचा था। पीड़ित ने बताया की उसकी आठ महीने पहले युवती से शादी हुई थी। शादी के तीन महीने तक तो सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसकी पत्नी का बात करने को लेकर मिजाज पूरी तरह से बदल गया। आलम यह था कि वह बात-बात पर शक करने लगी थी। घर से बाहर जाते ही हर 10 मिनट में वीडियो कॉल करने लगती है। बात-बात पर लोकेशन मांगती है।
कभी खाने के बहाने तो कभी किसी और चीज के बाहने उसे वीडियो कॉल करके परेशान करती रहती है। वीडियो कॉल नहीं उठाने पर घर में जमकर बवाल करती है। पीड़ित का है कि उसने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन उसकी हकरतें बदलने का नाम नहीं ले रही हैं। पीड़ित की बात सुनने के बाद उसकी पत्नी को भी बुलाया गया। परामर्श केन्द्र पर पहुंची महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि शादी के कुछ दिन बाद उसे एहसास हुआ कि उसके पति का कहीं और चक्कर चल रहा है, इस वजह से वह ऐसा करती है।
एक-दो दिन तो चलता है, ये रोज लेट आते हैं घर
पीड़ित की पत्नी ने बातचीत के दौरान बताया कि उसका पति हर रोज घर पर लेट हाते हैं। घर लेट आने को लेकर जब पूछो तो कभी मीटिंग का बहाना तो कभी काम ज्यादा होने का बहाना बना देते हैं। एक-दो दिन तो चलता है, लेकिन यह रोज ही घर पर लेट आते हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही उनके हावभाव भी बदल गए हैं। इस वजह से वह उन्हें वीडियो कॉल करके जानकारी लेती रहती हूं।