नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से लूट की एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर दंग रह जाएंगे. दरअसल, दिल्ली के लाल किले के पास दो लोगों ने एक बाइक सवार से 40 लाख रुपये लूट लिये थे. वहां के सीसीटीवी में यह सारा मामला कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी वीडियों में दिख रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी बाइक रोकने वाले व्यक्ति के बैग से दो लोग पैसे चुरा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक रोककर रुके व्यक्ति के बैग से आरोपी पैसे चुरा रहे हैं.
#BreakingNews : Robbers Steal 40 Lakh From Biker's Bag At Delhi Traffic Signal.
Location :-NEAR DELHI'S RED FORT, POLICESAID ON TUESDAY.#Delhi #Robbing #Trending #News pic.twitter.com/CapCkbFaCW
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) March 7, 2023
सीसीटीवी में सब कुछ हुआ कैद
इस घटना के पीड़ित शख्स का नाम उमेश है, जो अपनी बाइक से जा रहा होता है. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जाम होने की वजह से वो अपनी बाइक धीरे कर लता है. उसी समय तीन बदमाश पीछे से आकर बाइक सवार शख्स का बैग खोलकर उसमें रखे पैसे लूट कर फरार हो जाते हैं. बाइक सवार शख्स को पता भी नहीं चल पाता है कि उसके बैग में रखे पैसे की चोरी हो चुकी है. दरअसल बीते 1 मार्च को तीन लोग एक बाइक सवार व्यक्ति का पीछा करते नजर आ रहे हैं. बाइक दो कारों को बीच ट्रैफिक सिग्नल पर धीरे होकर रुक जाती है.
38 लाख हुआ बरामद
इस घटना में बाइक सवार को पता भी नहीं चल पाता है कि उसके कंधे पर टंगे बैग से 40 लाख रुपये निकाल कर आरोपी वहां से गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में कर्रवाई करते हुए तीन में से 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की पहचान आकाश और अभिषेक के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 लाख रुपये बरामद कर लिये. पुलिस ने मुताबिक दोनों शातिर लूटेरे हैं और ये लोग सिर्फ बाइक सवार लोगों को ही टारगेट करते थे.