2100 रुपये के कैशबैक का लालच व्यापारी को पड़ा भारी, गंवा दिए 3.5 लाख, पढ़ें पूरा मामला…

क्राइम राज्यों से खबर

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कपड़ा व्यापारी को 2100 रुपये का कैशबैक लेना महंगा पड़ गया. ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों ने कपड़ा व्यापारी को 2100 का कैशबैक देने का लालच देकर 3.5 लाख रुपये की उससे ठगी कर ली. ठगी का शिकार होने के बाद कपड़ा व्यवसाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कपड़ा व्यापारी के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने व्यापारी को 21 सौ रुपए कैशबैक का लालच दिया. व्यापारी कॉल करने वाले की बातों में आ गया और उसके बताए हुए प्रोमो कोड से यूपीआई ट्रांजेक्शन को एक्सेप्ट कर लिया. इस तरह व्यापारी के खाते से दो हफते के भीतर 3 लाख 63 हजार 770 रुपए निकाल लिए गए. शिकायत के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है.

लिंक भेजकर खाते से उडाए तीन लाख रुपये

दुर्ग कपडा मार्केट में नेहा सूट कलेक्शन के संचालक संजय कुमार जैन ने अपने साथ हई ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था. और उसने संजय जैन को बधाई देते हुए कहा कि उनको 2100 रुपये का कैशबैक आया है. जिसे आप अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कर सकते हैं. और साथ ही व्यापारी को प्रोमो कोड नं 12345 भी बताया और कहा कि 12 एमबी की मैसेज भेज रहा हूं इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर दो तभी यह मैसेज खुलेगा. कालर कि बातों में आकर व्यापारी ने जैसे ही उस मैसेज पर क्लिक किया तो व्यापारी के फोन पर एकाउंट से 3 लाख 63 हजार 770 रुपए कटने का मैसेज आया. जिसके बाद व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी .

पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक संजय जैन ठग की बातों में आ गया और उसने कॉलर के बताए हुए मैसेज को खोला जिसके बाद व्यापारी ने कॉलर के बताए अनुसार प्रोमो कोड 12345 को अपने मोबाइल में एंटर कर दिया. जैसे ही उसने कालर के बताए हुए लिंक पर बटन दबाया इसके बाद व्यापारी के आईडीबीआई बैंक खाते से 12345 रुपए निकल गए. इसके बाद 10 फरवरी से 27 फरवरी के बीच कुल 3,63,770 रुपए इनके खाते से निकल लिए गए. फिलहाल इस मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *