देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आठ उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. बता दें कि 9 फरवरी को देहरादून में युवाओं के प्रदर्शन मामले में आई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी की, जिसके अनुसार एसएसआई कोतवाली, चौकी प्रभारी और धारा चौकी को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद एसएसपी ने उप निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया. धारा चौकी प्रभारी विवेक राठी को थाना चकराता और एसएसआई कोतवाली नगर को प्रमोद शाह को थाना मसूरी ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि 8 फरवरी की रात्रि को गांधी पार्क देहरादून में बेरोजगार संघ के सदस्य और छात्रों को धरने से हटाए जाने के संबंध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एवं 9 फरवरी को घंटाघर क्षेत्र देहरादून के आसपास बेरोजगार संघ के सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शन के दौरान की गई तोड़फोड़ पथराव एवं प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जो जांच सरकार के द्वारा बिठाई गई थी । उस जांच के आधार पर कुछ फैसले लिए गए हैं।
इन उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
1- उप निरीक्षक प्रदीप शाह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर से कोतवाली मसूरी भेजा गया.
2- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर भेजा गया.
3- उप निरीक्षक विवेक राठी को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से थाना चकराता भेजा गया.
4- उप निरीक्षक आशीष रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया.
5- उप निरीक्षक नवीन जोशी को थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया.
6- उप निरीक्षक मिथुन कुमार को कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी विघौली थाना प्रेमनगर भेजा गया.
7- उप निरीक्षक चंद्रशेखर को चौकी प्रभारी बिधौली थाना प्रेम नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
8- उप निरीक्षक संदीप देवरानी को थाना कैंट से थाना रायवाला भेजा गया.
एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया आठ उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे.