“हरीश रावत” ने दिया “बाबा रामदेव” को मुंहतोड़ जवाब, बाबा ने राहुल गांधी को लेकर दिया था ये बयान…

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तराखंड कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली. लगभग एक माह पूर्व हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा हरकी पैड़ी से की गई थी. इसी क्रम में 11 मार्च को हरीश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार के आर्यनगर चौक से शुरू हुई यह यात्रा रेल चौकी, बाजार चौकी, जटवाड़ा पुल से होते हुए पंजाबी धर्मशाला पर समाप्त हुई. यात्रा में शामिल हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की आर्थिक विफलताओं को जनता तक पहुंचाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया को संत की वाणी बताते हुए उससे सीख लेने की बात कही.

शनिवार को हरिद्वार के आर्यनगर चौक से शुरू हुई कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भाग लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो का मुख्य उद्देश्य भाजपा की केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता को जनता तक पहुंचाना है. आज महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है. महिलाओं, किसानों और व्यापारियों की अनसुनी हो रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से जनता तक पहुंचने का काम कर रही है.

सत्य हमेशा सत्य रहता है

योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर दी गई प्रतिक्रिया पर बोलते हुए कहा कि सत्य हमेशा सत्य होता है. चाहे वह भारत में बोला जाए या फिर वॉशिंगटन या लंदन में. उन्होंने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव आज सत्य की बात कर रहे हैं. लेकिन उनको यह सत्य उस समय नहीं दिखाई दिया, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों और सरकारों के विषय में विदेशों में जाकर बयानबाजी कर रहे थे.

गैरसैंण जाएंगे हरीश रावत

इसी के साथ हरीश रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र दौरान गैरसैंण कूच में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हालांकि उनका मन गैरसैंण जाने का नहीं था. लेकिन, अब पार्टी के आदेश पर वे गैरसैंण जरूर जाएंगे और प्रदेश सरकार की विफलताओं ओर जनता के मुद्दों को जरूर उठाएंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *