देहरादून: आपको बता दें की 13 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण मे बनी विधानसभा मे होने जा रही है जिसमे उत्तराखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी जानकारी के मुताबिक सरकार करीब 79 हजार करोड़ का बजट प्रस्तुत करेगी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है सरकार का दावा है की बजट का निर्माण हर वर्ग के लोगों को ध्यान मे रखकर किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र को व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से भेजे गए 600 से अधिक प्रश्न सदन में सरकार की परीक्षा लेंगे। सत्र के पहले दिन यानि 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 15 मार्च को नया बजट विधानसभा में प्रस्तुत करने की बात कही जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 23- 24 के लिए बजट सत्र 13 मार्च से शुरू होगा जो 18 मार्च तक चलेगा. सरकार जहां बजट सत्र की तैयारियां मुकम्मल होने की बात कर रही है वहीं विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली है. विपक्ष ने कई मुद्दे तैयार कर लिए हैं, जिसमें अंकिता भंडारी मामला, बेरोजगारोजगार पर हुआ लाठीचार्ज, जोशीमठ आपदा, और महंगाई के अलावा भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष सरकार को घेरने की बात कर रहा है। इस बार बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी, ये इसलिए खास है क्योंकि सत्र के दौरान सोमवार के दिन मुख्यमंत्री को अपने विभागों के जवाब देने होते हैं. पिछले कई सालों से ऐसा कोई सत्र नहीं हुआ जिसकी शुरुआत सोमवार से की गई हो. सरकार और सरकार के मंत्रियों का दावा है की सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए होम वर्क पूरा कर लिया गया है।
फिलहाल पक्ष विपक्ष दोनों को 13 मार्च का इंतज़ार है जिस दिन से सत्र शुरू होगा और जनता की निगाह धामी सरकार के बजट पर टिकी है जनता बजट का पिटारा खुलने का इंतज़ार कर रही है वैसे तो सरकार का दावा है की बजट मे हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है लेकिन 15 मार्च को बजट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी फिलहाल पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से भेजे गए 600 से अधिक प्रश्न आ चुके हैं जो सदन मे सरकार की परीक्षा लेंगे।