खटीमा: स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी की गुमशुदगी को लेकर खटीमा में पोस्टर लगे हैं. विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर लगने से नाराज कांग्रेसियों ने विधायक की पत्नी और मां के साथ कोतवाली का किया घेराव. कांग्रेसियों ने विधायक के खिलाफ अनर्गल बातें फैलाने और गलत पोस्टर लगाने वाले की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है.
कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की गुमशुदगी के लगे पोस्टर
उत्तराखंड की सबसे अंतिम 70 वीं विधानसभा सीट खटीमा विगत कुछ दिनों से चर्चाओं में है. यहां स्थानीय जनता खटीमा विधायक भुवन कापड़ी पर जनता से नहीं मिलने और विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहने का आरोप लगाते हुए विधायक के पुतले जला रही है. कल रात को खटीमा क्षेत्र में खटीमा से कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी के क्षेत्र से नदारद होने के पोस्टर लगने से मामला और गरमा गया.
विधायक भुवन कापड़ी की मां और पत्नी पहुंची कोतवाली
आज विधायक की पत्नी कविता कापड़ी और मां के साथ कांग्रेसियों ने खटीमा कोतवाली का घेराव किया. आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा लगातार स्थानीय विधायक की लोकप्रियता से घबरा कर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. कल रात को शहर में विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए जा रहे थे. जिस पर उन्होंने रात को पुलिस थाने में जाकर अपना विरोध प्रकट किया.
पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी की मांग
आज खुद विधायक की पत्नी कविता और उनकी मां के साथ सभी कांग्रेसी खटीमा कोतवाली पहुंचे. सभी कांग्रेसियों ने विधायक की छवि खराब करने वाले लोगों के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही 24 घंटे के अंदर पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. ऐसा न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी भी दी.