बुरी नजर से बचाने के लिए’ “गले में बंधा काला धागा” जानलेवा साबित हुआ, 9 साल की बच्ची की मौत

राज्यों से खबर

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा नगर के पोआमा के पास एसआर कॉलोनी में 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत की खबर से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. एक बच्ची के लिए उसको बुरी नजर से बचाने के लिए पहनाया गया काला धागा ही उसकी मौत की वजह बन गया. दरअसल एसआर कॉलोनी में परिजनों ने बुरी नजर से बचाने के लिए बच्ची के गले में काला धागा (Black Thread) बांधा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही धागा उनकी बच्ची के लिए जानलेवा साबित हो जाएगा. देहात थाना पुलिस के मुताबिक मृतिका की मां के अनुसार पोआमा के पास एसआर कॉलोनी में रहने वाले सुनील अहिरवार की 9 वर्षीय बेटी सिमरन अहिरवार एक हादसे का शिकार हो गई.

नजर के धागे से उलझी शॉल

रविवार की दोपहर को मां अपने छोटे बेटे के साथ दूसरे कमरे में थी. 9 वर्षीय सिमरन पलंग पर खड़े होकर दरवाजे के सहारे शॉल से झूला बना रही थी. तभी अचानक सिमरन अनियंत्रित होकर पलंग से नीचे गिर पड़ी और उसके गले में लिपटी शॉल गले के नजर के धागे में उलझ गई इसी वजह से बच्ची का दम घुट गया. इस दौरान दरवाजे की आवाज सुनकर बच्ची की मां कमरे के तरफ पहुंची तो देखी तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई है जिसके गले में शॉल लिपटी हुई है.

हैंगिंग की वजह से हुई बच्ची की मौत: डॉक्टर

घटना की सूचना जब बच्ची के पिता को मिली तो वह आनन-फानन में घर पहुंचा. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर पहले नजदीक के निजी अस्पताल गए. इसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर चिकित्सकों का भी यही कहना है कि बच्ची की मौत हैंगिग की वजह से ही हुई है.

5 साल के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

मृतिका की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. वहीं उसके 5 साल के मासूम भाई ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी. बता दें कि सुनील अहिरवार का एक बेटा है और एक बेटी थी. 9 साल की बेटी की अचानक मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *