देहरादून: श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों पर अब मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संदर्भ में एसएसपी देहरादून को निर्देश जारी कर दिए हैं. श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में छात्रों की तरफ से इंटर्नशिप की मांग को लेकर पिछले दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान 1 दिन पहले कुछ लोगों ने मेडिकल के छात्रों के साथ बदसलूकी की.
गौर हो कि मारपीट मामले में महानिदेशक अशोक कुमार की तरफ से ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए. बता दें कि श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के बाहर पिछले 2 दिनों से एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना कर रहे थे. इस दौरान कुछ महिलाएं और पुरुषों ने मेडिकल के छात्रों के साथ बदसलूकी की. यही नहीं प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट भी फाड़ दिए गए. बताया गया कि इसी दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं. हालांकि मामला बिगड़ता देख एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची थी. लेकिन तब तक बदसलूकी करने वाले लोग वहां से जा चुके थे. छात्रों का आरोप था कि शांतिपूर्ण तरीके से इंटर्नशिप की मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे.
लेकिन कुछ लोगों ने वहां बदतमीजी की. छात्रों का आरोप यह भी था कि यह लोग महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में आए थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि इसमें कुछ लोग चाकू लेकर भी आए थे. जिससे उन्होंने उनके पेंट भी फाड़ दिए. इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रों से उलझते हुए कुछ लोग मौके पर दिखाई दे रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने इस पूरे मामले पर अब कार्रवाई के निर्देश देते हुए ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है. उम्मीद की जा रही है कि एसएसपी देहरादून को दिए गए निर्देशों के क्रम में आज उन लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है.