केमिकल मे डुबोया और मुरझाई हुई पत्तेदार सब्जियाँ कर दी हरी-भरी, देख लीजिये ये VIDEO, कहीं आप तो नहीं हो रहे शिकार ?

क्राइम राज्यों से खबर

न्यूज़ डेस्क: यह वीडियो सोशल मीडिया पर Viral है। अकसर आप बाजार से फ्रेश और हेल्दी सब्जियां खोजने निकलते हैं। कई बार आपको ठेले या दुकानों पर हरी-भरी सब्जियां दिखती हैं। कुछ मुरछाई हुईं, तो कुछ एकदम खिलखिलीं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो सब्जियां खिली नजर आ रही हों, वे फ्रेश हों। हो सकता है कि उन्हें केमिकल में डुबोकर तारोताज किया गया हो।

यह वीडियो अमित थदानी नामक एक यूजर ने tweet किया है। कैप्शन दिया है कि दो मिनट की रियल लाइफ हॉरर स्टोरी-A two minute real life horror story. इसमें आप देख सकते हैं कि सब्जीवाले ने मुरझाई सब्जी को किसी केमिकलयुक्त पानी में डुबोया और 2 मिनट में सब्जी फिर से खिल उठी। लेकिन ये सेहत के साथ खिलवाड़ है। इस वीडियो को हजारों व्यूज मिले हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जाता है। कई यूजर ने इसे लेकर अपनी टिप्पणी की है।

एक यूजर ने लिखा कि शायद यह वीडियो पुराना है, क्योंकि उसने ऐसा पहले कहीं देखा है। इस पर अमित थदानी ने रिप्लाई किया कि हां, यह 2021 का है। एक यूजर ने बताया कि इसके लिए कॉपर सल्फेट, रोडामाइन ऑक्साइड, मैलाकाइट ग्रीन और कैल्शियम कार्बाइड जैसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। एक यूजर ने अमित से पूछा कि यह किस तरह का केमिकल है, इसका क्या सॉल्युशन है? इस पर जवाब दिया कि अपने पर्सनल सोर्स से सब्जियां खरीदें। उन्हें बहुत अच्छी तरह से धो लें। अगर संभव हो, तो अपनी खुद की सब्जियां उगाएं। वेरी कॉम्पेक्ट हाइड्रोपॉनिक सिस्टम्स के साथ घर में हरी पत्तेदार सब्जियां उगाई जा सकती हैं।

साभार – Asianet news हिंदी via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *