बाड़मेर: यह जूते हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले के कांग्रेसी नेता के लिए। यह नेता जी बालोतरा सीट से विधायक हैं और इनका नाम मदन प्रजापत है । बालोतरा की जनसंख्या करीब 20 लाख से ज्यादा है। इन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बालोतरा को जिला बनाने की बात अपनी जनता से कही थी और यह दावा किया था कि अगर बालोतरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला नहीं बनाएंगे तो वे पूरे जीवन नंगे पैर रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 साल तक उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने पिछले साल जूते या चप्पल पहनना छोड़ दिया। उसके बाद वह नंगे पैर ही जनता के बीच जाने लगे।
सीएम का ऐलान होते ही विधायक की आंखों से निकले आंसू
कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 मई जिले बना दिए। इन जिलों में बालोतरा का नाम भी शामिल है। जैसे ही बालोतरा जिला बनाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की वैसे ही बालोतरा की जनता और विधायक मदन प्रजापत की आंखें नम हो गई । कल रात तगड़ी आतिशबाजी की गई और आज बालोतरा की जनता की ओर से अपने विधायक मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट किए गए ।बालोतरा के एक ज्वैलर राजू भाई और उनके साथियों ने मिलकर यह जूते मदन प्रजापत को भेंट किए हैं । इनका वजन करीब 1 किलो बताया जा रहा है । नए जूते पाकर मदन प्रजापत भावुक हो गए ।
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नंगे पैर चले विधायक
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 साल के दौरान जयपुर में विधानसभा में आना हो या फिर अपने जिले में ही किसी काम से जाना हो, यहां तक कि अपने घर में भी विधायक मदन प्रजापत ने जूते या चप्पल नहीं पहने थे । 2 महीने पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी विधायक मदन प्रजापत राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ नंगे पैर ही चले थे । राहुल गांधी ने भी नंगे पैर होने का कारण पूछा तो उन्होंने यही कहा था कि जनता से किया वादा जब तक नहीं निभाया जाएगा तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे ।
बालोतरा का नाम पूरे एशिया में फेमस
आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मदद से विधायक ने जनता से अपना वादा निभाया है और अब जनता ने उन्हें चांदी के जूते भेंट किए हैं। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि अब अगर सरकार फिर से रिपीट होती है तो वे जनता को एक और बड़ी सौगात देंगे । उल्लेखनीय है कि बालोतरा का नाम पूरे एशिया में फेमस है। दरअसल बालोतरा में एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी लगी हुई है।