G20 मीटिंग को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां, 20 हजार फूल करेंगे विदेशी मेहमानों को आकर्षित

खबर उत्तराखंड

रुद्रपुर: रामनगर में आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में प्रशासन पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर एक किलोमीटर तक 20 हजार फूलों के पौधे लगा रहा है. इसके अलावा 6 किलोमीटर तक तीन प्रकार के 6 हजार पेड़ डिवाइडर में लगाए जा रहे हैं. ताकि सड़क को और अधिक सुंदर बनाया जा सके. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने इन पेड़, पौधे और फूलों के बारे में जानकारी ली और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए. रामनगर में प्रस्तावित जी 20 बैठक को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. विदेशी मेहमानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़कों को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन की और से डिवाइडर में कई तरह के पेड़ पौधे और फूलों को लगाया जा रहा है. सड़कों में किए जा रहे कार्यों को लेकर आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत अपनी पत्नी के साथ निरीक्षण में निकले. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के पास ठेकेदार से सड़क के डिवाइडर में लगाए जा रहे फूलों के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने ठेकेदार को सौंदर्यीकरण समय से करने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही एक किलोमीटर तक सड़क के डिवाइडर में 6 प्रकार के 20 हजार फूलों को लगाया जा रहा है. जिसमें डहलिया, कॉसमॉस, सनफ्लॉवर आदि फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं उससे आगे 6 किलोमीटर यानी की मटकोटा तक चंपक, जट्रोफा और बोटल ब्रश के 2000 पौधे रोपे जा रहे हैं. आगे भी सड़क की सुंदरता बनाए रखने के लिए संबंधित ठेकेदार तीन महीने तक सौंदर्यीकरण को मेंटेन रखेगा.

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर तैयारी चल रही है. सड़कों को सुंदर बनाए रखने के लिए डिवाइडर में पौधे, फूल लगाए जा रहे हैं. पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर बॉर्डर तक सड़कों को सुंदर बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ताकि विदेशी मेहमान का स्वागत बेहतर तरीके से किया जा सके.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *