पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, 100 FIR और 6 लोग गिरफ्तार, दो हजार से अधिक पोस्टर जब्त

देश की खबर

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी. प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. इसी के साथ पुलिस ने खुलासा किया है कि दिल्ली में ऐसे 50 हजार पोस्टर लगाने की योजना थी. स्पेशल सीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से बाहर आते हुए एक वैन को भी रोका गया, जिससे कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं. इस मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 2 FIR हुई और 3 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनमें पोस्टर लेकर जाते हुए गाड़ी का ड्राइवर पप्पू और गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा शामिल है. साथ ही नारायणा से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है.

आपऑफिस से निकलते वैन से हजारों पोस्टर बरामद

दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पोस्टरवार शुरू किया गया था. दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह इस संबंध में पोस्टर लगाए जाने के इनपुट्स मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने करीब दो हजार पोस्टर को सड़क किनारे दीवारों से उतारे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही एक वैन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसके अंदर से करीब दो हजार से अधिक पोस्टर जब्त किए हैं.

सभी आरोपियों को मिली जमानत

इस मामले में नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में 2 एफआईआर, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में 6 एफआईआर, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में 9 एफआईआर, नॉर्थ वेस्ट जिले में 12 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, नई दिल्ली, साउथ वेस्ट, रोहिणी जिले जैसे इलाके मे कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. हालांकि इस मामले में दर्ज एफआईआर जमानती धाराओं के अंतर्गत हुई थी, इसलिए सभी गिरफ्तार लोगों को थाने से ही जमानत मिल गई.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *