बागेश्वर: रामनगर में होने वाले जी-20 बैठक को लेकर पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं. जी-20 बैठकों के विरोध में प्रतिबंधित खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से लगातार उत्तराखंड के नेताओं, अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. सीएम धामी को भी इस तरह का धमकी भरा फोन आ चुका है. इसके बाद अब कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास आज फोन पर धमकी मिली है. फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तानी समर्थक बताया है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को सुबह 9 बजे भी दो बार धमकी दी गई. कैबिनेट मंत्री को G20 की बैठक में न जाने की धमकी दी गई. साथ ही बैठक में जाने पर नुकसान पहुंचाने की कही बात गई है. कैबिनेट मंत्री ने फोन कॉल के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है. अब पुलिस धमकी भरे फोन कॉल की जांच में जुट गई है.
धमकी भरे फोन कॉल के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले G20 की बैठकों में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा उत्तराखंड में G20 की बैठकों का सफल आयोजन किया जाएगा. बता दें कल से रामनगर में जी20 की बैठकें शुरू होने जा रही है. रामनगर में जी 20 की ये बैठकें तीन दिन चलेंगी. जी 20 की बैठक में 30 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. जी 20 की बैठकों को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. बैठक के रूटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस सतर्क
डीआईजी एसटीएफ सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की तरफ से साफ किया है कि संबंधित संगठन प्रतिबंधित है. इस कॉल के जरिए केवल लोगों में डर फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस कॉल का मकसद केवल खुद को लोकप्रिय करना है. पुलिस पूरी तरह से सजग है और कोई भी संगठन या प्रतिबंधित लोग राज्य में किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकते. किसी भी ऐसे व्यक्ति के मकसद को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस फोर्स को भी उस अंदर में सतर्क किया गया है.