एटा: यूपी के एटा जिले में 45 साल पुरानी भगवान गौतम बुद्ध की अष्टधातु प्रतिमा का रात्रि में चोर सिर काट ले गए। इसे लेकर बौद्ध अनुयाई में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही जलेसर पुलिस और क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करने वाले लोगों को समझाते हुए घटना का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।
कीमती मूर्ति का सिर काटकर ले गए
जलेसर कस्बा के मुहल्ला अकबरपुर हवेली स्थित बौद्ध मंदिर से रखी अष्टधातु की प्रतिमा का चोर रात को सिर काटकर ले गए। इसकी जानकारी लोगों को सुबह मंदिर पहुंचने पर हुई। मंदिर से कीमती मूर्ति का सिर काटकर ले जाने की घटना पर लोगों में आक्रोश पनप गया। मंदिर से मूर्ति का हिस्सा चोरी होने की खबर मिलते ही थाना जलेसर प्रभारी जगदीश सिंह के साथ ही क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से जानकारी हासिल करते हुए घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए।
तीन बजे हुई थी आहट
मंदिर प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि रात्रि में करीब तीन बजे आहट हुई थी। इसे लेकर उनका बेटा अजय घर से मंदिर की तरफ गया। वहां उसे कोई नजर नहीं आया। इसे देख वह वापस लौट गया। इसके बाद सुबह छह बजे वह स्वयं मंदिर आए तो उन्हें प्रतिमा का सिर नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने अष्टधातु प्रतिमा से सिर काट कर ले जाने की जानकारी आस-पास के लोगों को दी। इसे लेकर मौके पर भाजपा नेता बीएल कुशवाह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह हैप्पी, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामदास गोपाल गुप्ता, पूरन सिंह भारती, राजेश कुमार बौद्ध, विनोद कुमार बौद्ध आदि मौके पर पहुंच गए और उन्हाेंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से जल्द पर्दाफाश कराने को कहा।
थाईलैंड से आई थी मूर्ति
मंदिर का 1976 में निर्माण कराया गया था। काटी गई अष्टधातु की मूर्ति को थाईलैंड से मंगाया गया था। बता दें कि नगर के मुहल्ला अकबरपुर हवेली स्थित ज्ञान रत्न बुद्ध विहार का निर्माण डाल चंद्र की स्मृति में उनकी पुत्रवधू राम दुलारी देवी, पत्नी बाबूलाल गौतम ने कराया था। थाईलैंड के राजदूत चुथासिमत के सहयोग से अष्टधातु की मूर्ति मंदिर को प्राप्त हुई थी। उन्हीं ने इस मूर्ति की स्थापना कराई थी।स्थानीय निवासियों के अनुसार, मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये है.
दो लोग लिए हिरासत में
मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति का सिर काट कर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। लोग मंदिर की अच्छी तरह से जानकारी होने वाले व्यक्तियों पर ही शक जाहिर कर रहे हैं।
भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सिर काटकर ले जाने की घटना हुई है। मामले में पर्दाफाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पकड़े जाएंगे। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
धनंजय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक