गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक शिक्षक के फ्लैट में बदमाशों ने बड़ी चालाकी से चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने इस दौरान 14 लाख रुपए के गहने और 25 हजार रुपए कैश पार कर दिए। पर इस चोरी के चार दिन बाद ही उनका मानो ह्रदय परिवर्तन हो गया। दरअसल, चोरों ने चुराए हुए करीब चार लाख रुपए की रकम के जेवर वापस लौटाए। ये गहने उन्होंने कुरियर के जरिए भेजे और जब ज्वैलरी शॉप के नाम से पीड़िता को पार्सल मिला तो वह दंग रह गई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा, तो वह भी हैरान रह गई कि आखिर यह कैसी चोरी है। यह चोरी प्रीति सिरोही नाम की महिला के यहां हुई। वह यूपी के बुलंदशहर से नाता रखती हैं, पर फिलहाल फैमिली के साथ राजनगर एक्सटेंशन में रहती है। फॉर्च्यून रेसिडेंसी में उनका फ्लैट है। हुआ यूं कि वह दिवाली के मद्देनजर अपने गृह नगर चली गई थीं। इस दौरान उनके गाजियाबाद वाले आवास पर कोई नहीं था। फ्लैट पर ताला पड़ा था।
बदमाशों ने इसी दौरान मौका पाकर चोरी को अंदाज दे दिया। वे इस दौरान 14 लाख रुपए के जेवर और 25 हजार नकदी उड़ा ले गए। फिर जब प्रीति बुलंदशहर से लौटीं तब उन्हें वहां दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे पड़े मिले। सामान भी अस्त-व्यस्त था, जबकि तिजोरी से जेवर और कैश भी पार हो चुका था। प्रीति घर का हाल देख सब समझ गई और परेशान मन से थाने पहुंचीं। वहां उन्होंने चोरी के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई। पर चार दिन बाद कहानी में टर्निंट प्वॉइंट तब आया, जब डीटीडीसी कंपनी का एक कुरियर ब्वॉय आया और उनके फ्लैट पर पार्सल दे गया। रोचक बात है कि पार्सल पर नाम, पता और नंबर आदि सब लिखा था।
पीड़िता ने उसे खोलकर देखा तो उसमें चोरी हुई चार लाख रुपए की ज्वैलरी मिली। वह इस दौरान दंग रह गईं कि यह वापस कैसे और कहां से आया। अब उन्होंने इस बारे में फौरन पुलिस को फोन मिलाकर खबर दी। जांच-पड़ताल में मालूम पड़ा कि इसे हापुड़ से राजदीप जूलर्स के नाम से भेजा गया, जबकि पुलिस उस पते पर पहुंची तो वहां कोई ऐसी दुकान ही नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।