देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान, वह दून मेडिकल कॉलेज में न्यू ब्लॉक में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कई पहलों की आधारशिला रख रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने देहरादून के जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. मंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी हेलीपैड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जी का स्वागत किया।
आज जीटीसी हेलीपैड पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ @mansukhmandviya जी का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/TkznA0JjZI
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 30, 2023
डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने किया जन औषधि केंद्र का निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया का उत्तराखंड में स्वागत राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे. मदन कौशिक अभी हरिद्वार से बीजेपी विधायक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उत्तराखंड पहुंचते ही सबसे पहले जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जन औषधि केंद्र पर दवाइयों को जांच और परखा.
जन औषधि केंद्र से लाभार्थियों से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
इस दौरान डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने जन औषधि केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बात की. उनसे दवाइयों की सप्लाई और उपलब्धता की जानकारी ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात की. डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने लाभार्थियों से बात की. उनके अनुभव जाने. उनसे पूछा कि जन औषिधि केंद्र समय पर खुलते हैं या नहीं. लाभार्थियों के इनपुट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया संतुष्ट नजर आए.