मथुरा: मथुरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के दो पुलिस कर्मियों द्वारा स्टेशन पर सो रहे एक व्यक्ति को पैरों से कुचलने और लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसके बाद एसपी जीआरपी आगरा ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. विभागीय जांच के लिए आदेश दे दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 23 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर चादर ओढ़ कर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद 2 पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचते हैं और उसे जागते हैं. उसके मुंह पर टोर्च मारने लगते हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी उसके पैर के ऊपर अपना पैर रखकर कुचलते हुए नजर आ रहा है. दूसरा पुलिसकर्मी उसकी पीठ में लात मार रहा है.
https://twitter.com/kumarmanishsd/status/1641073858483744770?s=20
मथुरा प्रकरण अपडेट-
उक्त वीडियो पुराना है,पहले इन पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया। दोनो ही पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से कल दिनांक 29/3/23 को ही निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच CO रेलवे आगरा द्वारा प्रचलित है। इनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। pic.twitter.com/nnfpBluh4S— SP GRP AGRA (@spgrpagra) March 30, 2023
रेलवे स्टेशन पर सो रहा था व्यक्ति
बताया जा रहा है कि यह वीडियो होली के दिन का है. जिस समय यह वीडियो बनाया गया है उस वक्त भोपाल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा पहुंचने वाली थी. और शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा स्टेशन पर रात 10:00 बजे के करीब पहुंचती है. ऐसे में रात 10:00 बजे एक व्यक्ति पीले रंग की चादर ओढ़ कर प्लेटफार्म नंबर एक पर सो रहा था. पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बरती गई संवेदनहीनता से व्यक्ति कराहता हुआ दिख रहा है.
हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर
23 सेकेंड के इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. इसमें जीआरपी पुलिस को टैग किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी जीआरपी मुस्ताक अहमद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जिनका नाम हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह और कांस्टेबल विजय बताया जा रहा है. वहीं इस मामले की जांच सीओ आगरा जीआरपी को सौंप दी गई है.