रायबरेली: बछरावां के थुलेंडी में श्रमिक की हत्या के राजफाश में उसकी आठ साल की बेटी ने अहम भूमिका निभाई। बालिका ने बताया कि मम्मी ने पापा के हाथ पकड़े थे और नान्हू ने उनका गला दिया था। उसके के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजेश की पत्नी के हैं अवैध संबंध
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने रविवार को वार्ता में बताया कि थुलेंडी गांव का राजेश कुमार दिहाड़ी मजदूर था। गांव के नान्हू उर्फ महताब कसाई का पिछले तीन महीनों से उसके घर आना-जाना था। राजेश की पत्नी रेशमा से उसके अवैध संबंध थे। नान्हू अक्सर शराब लेकर राजेश के घर पहुंच जाता था। राजेश को ज्यादा शराब पिला दी जाती थी, ताकि वह नशे में बेसुध हो जाए। 30 मार्च की रात लगभग सात बजे नान्हू रेशमा से मिलने उसके घर पहुंच गया। नान्हू, राजेश और रेशमा साथ में शराब पीने बैठे। राजेश को ज्यादा शराब पिला दी गई, जिसके कारण वह नशे में बेसुध हो गया। उस रात करीब 8.45 बजे राजेश का नशा कुछ कम हुआ और वह उठकर बैठ गया।
नान्हू ने की गला दबाकर हत्या
उसने नान्हू और रेशमा को आपत्तिजनक हालत में देखा तो गुस्से से तमतमा गया। उसने नान्हू और अपनी पत्नी को चिल्लाना शुरू किया तो छत पर सो रही उसकी बेटी रोशनी, किरन और बेटा विकास वहां आ गए। बच्चों के सामने रेशमा ने राजेश के दोनों हाथ पकड़ लिए। मौका पाकर नान्हू ने राजेश की गला दबाकर हत्या कर दी।
तीनों बच्चों को भी पीटा
एएसपी ने बताया कि रेशमा और नान्हू ने मिलकर तीनों बच्चों को मारापीटा भी, ताकि वे हत्या की बात किसी को न बताएं। राजेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई तो गहनता से तहकीकात शुरू की गई। राजेश की बेटी रोशनी ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। दोनों आरोपितों को पकड़ कर पूछताछ की गई, जिसके बाद वारदात का सच सामने आ गया।