औरत के शरीर को सुंदर रखता है गधी के दूध का साबुन…’ मेनका गांधी का गधे पर अनोखा बयान, कांग्रेस नेता ने शेयर की VIDEO, आप भी देखें…

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मंच पर वह कह रही हैं कि गधी के दूध का बना साबुन (Donkey Milk Soap) औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. वह कहती हैं कि एक बहुत मशहूर रानी होती थी ‘क्लियोपैट्रा’, वो गधी के दूध से नहाती थी.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में मेनका गांधी कहती हैं, “दिल्ली में गधी के दूध का साबुन 500 रुपये में बिकता है. क्यों नहीं हम लोग बकरी के दूध का और गधी के दूध का साबुन बनाएं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए? उनकी संख्या गिर रही है. धोबी ने भी गधों का उपयोग करना बंद कर दिया है. लद्दाख में एक समुदाय है जिन्होंने देखा कि गधों की संख्या घट रही है. इसलिए उन्होंने गधी का दूध दुहना शुरू किया और उसका इस्तेमाल साबुन बनाने में किया. गधी के दूध से बना साबुन औरत के शरीर को सदा सुंदर बनाए रखता है.’

बताया जा रहा है कि वीडियो सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का है. जिसे कांग्रेसी नेता वसी जैदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो मे  सांसद ने कहा, ‘पेड़ गायब हो रहे हैं. लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि मरने के बाद भी लोग अपने पीछे परिवार को गरीब कर के जाते हैं. 15,000 से 20,000 रुपये लकड़ी के लिए लगता है. इससे अच्छा है कि हम गोबर के लंबे कंडे बनाएं, उसमें खुशबूदार सामग्री लगा दें. एक आदेश हो कि जो भी मरेगा उसका अंतिम संस्कार गोबर के कंडे के साथ होगा.’

बकरी पालन-गाय पालन के मैं सख्त खिलाफ

मेनका गांधी ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती आप जानवरों से कुछ भी पैसा कमाएं. आज तक कोई भी बकरी या गाय पालने से अमीर नहीं हुआ है.’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इतने डॉक्टर नहीं हैं. सुल्तानपुर के 25 लाख लोगों में मुश्किल से तीन डॉक्टर होंगे. कभी-कभी वो भी नही. अगर कोई गाय या भैंस या बकरी बीमार हो जाती है, तो उन पर लाखों खर्च किए जाते हैं. महिलाओं को कृषि पशुओं की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. वे कितना कर सकते हैं? इसलिए मैं बकरी पालन या गाय पालने के सख्त खिलाफ हूं. आपको कमाने में एक दशक लग जाएगा.क्योंकि जानवर एक रात मर जाएगा और सब कुछ खत्म हो जाएगा.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *