देहरादून: कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। पार्टी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें दिल्ली तलब किया गया है, वहीं प्रीतम खेमे का कहना हैं उन्हें तलब नहीं किया गया, वह पार्टी के बड़े नेताओं से मिलने गए हैं।
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने हाल ही में ऊधमसिंह नगर जिले में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति में उनकी राय न लेने पर न सिर्फ नाराजगी जताई थी, बल्कि गढ़वाल की उपेक्षा का भी आरोप लगाया था। वहीं प्रीतम सिंह ने भी कह दिया कि जिसे राजनीति का क, ख, ग नहीं आता उसे प्रदेश प्रभारी बनाया हुआ है।
जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना था कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी नेताओं को हद में रहना चाहिए और पार्टी प्लेटफार्म के बाहर बयान नहीं देने चाहिए। इस बीच प्रीतम दिल्ली पहुंच गए हैं। प्रीतम खेमे की माने तो प्रीतम दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं जितेंद्र भंवर सिंह, दिग्विजय सिंह से मुलाकात करेंगे।