रौशनी के सामने बोतल मे दिख रही मस्जिद की मीनार ! वैज्ञानिक ने बताई हक़ीक़त, आप भी भी पढ़ लीजिये…

राज्यों से खबर

अलीगढ़: रोशनी के सामने हरी कोल्डड्रिंक की बोतल में दिखी मस्जिद की मीनार जैसी आकृति की तस्वीरें पिछले एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगहों से खूब वायरल हो रही है । एक वीडियो भी  सामने आ रहा है जिसमें कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल में रोशनी के सामने करने पर मस्जिद की मीनार जैसी आकृति देखने को मिल रही है।

सोशल मीडिया पर कोल्डड्रिंक की एक बोतल का वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है कि एक हरे रंग की कोल्डड्रिंक की बोतल को रोशनी के सामने करने से उसमें मस्जिद की मीनार जैसी आकृति नजर आ रही है। कोई इस आकृति को अयोध्या की मस्जिद की मीनार बता रहा है, तो कोई मक्का-मदीना की मस्जिद की मीनार बता रहा है और तो कोई ताजमहल के गुम्बद की मीनार बता रहा है।

विज्ञान इस बारे में कहता है यह

एएमयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट से प्रो. भानु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रकाश के परावर्तन या अपवर्तन के कारण एक विशिष्ट छवि बन सकती है और इसका किसी धार्मिक बिंदु से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को इसे वैज्ञानिक तरीके से समझना चाहिए और वैज्ञानिक स्वभाव का पालन करने की जरूरत है। हमें समाज में बेहतर वैज्ञानिक जागरूकता की जरूरत है। बड़े पैमाने पर जनता और समाज में वैज्ञानिक भावना और स्वभाव को विकसित करने की आवश्यकता है।

इस तरह से कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल में रोशनी के सामने करने पर मस्जिद की मीनार जैसी आकृति के वीडियो में वैज्ञानिक रूप से दम नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो समय-समय पर आते रहते हैं, पर उनमें सच्चाई कम नजर आती है। कुछ लोग ऐसे वीडियो को उन वीडियो से जोड़ रहे हैं, जिनमें गणेश जी दूध पी रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *