बैतूल: मणि वाला सांप..जी हां आपने पुरानी कथा कहानियों में और टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नागमणि व मणि वाले सांपों के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन क्या नागमणि वाकई में होती है इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मणि वाले सांप की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं और सोशल मीडिया पर एक मणि वाले सांप की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
मणि वाले सांप की चर्चाएं तेज
महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई गांवों और बालाघाट जिले के कई गांवों में इन दिनों सोशल मीडिया पर नागमणि की चर्चा जोरों पर है। मणिवाले सांप की खबर और तस्वीर सोशल मीडिया पर यहां तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद लोगों में नागमणि को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोग इस खबर को सच मान रहे हैं।
महाराष्ट्र के गोंदिया से फैली खबर
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर नागमणि की जो खबर फैल रही है वो महाराष्ट्र के गोंदिया से निकली है। बताया जा रहा है कि गोंदिया जिले के रावणवाड़ी थाना इलाके के रतनाला गांव में तथाकथित सर्प दंश की घटना के बाद इस खबर का फैलना शुरु हुआ। दरअसल एक कथित सर्प मित्र ने दर्शदंश के बाद एक कोबरा सांप को पकड़ने का दावा किया जिसका वजन 10 से 11 किलो बताया और ये भी कहा कि जब वो उसे जंगल में छोड़ने के लिए गया तो सांप ने अपने मुंह से एक चमकीला दीपक निकाला, जिससे काफी तेज रोशनी निकल रही थी। कथित सर्पमित्र के मुताबिक पांच-सात मिनट तक सांप इसी तरह से रोशनी करता रहा और फिर वहां से चला गया। ये बातें जैसे ही ग्रामीणों ने सुनी तो उन्होंने कथित सर्पमित्र पर विश्वास कर लिया और फिर ये खबर फैलना शुरु हो गई।
क्या वाकई होती है नागमणि ?
नागमणि का सच आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है। कई लोग नागमणि जैसी चीज पर भरोसा ही नहीं करते और इसे सिर्फ काल्पनिक कथा का एक हिस्सा मानते हैं। हालांकि वृहत्ससंहिता में नागमणि को लेकर कई दिलचस्प जानकारी बताई गई हैं लेकिन वो कितनी सच हैं इसके कोई प्रमाण नहीं है। वहीं अगर सर्प विशेषज्ञों की मानें तो कोई भी नागमणि जैसी चीज पर विश्वास नहीं करता है और इसे सिर्फ काल्पनिक मानता है। महाराष्ट्र के गोंदिया से वायरल होने वाली खबर को भी सर्पविशेषज्ञों ने कोरी अफवाह बताया है और लोगों से ऐसी खबरों पर विश्वास न करने की बात कही है।
(नोट- हमारा न्यूज़ पोर्टल नागमणि को लेकर किसी भी तरह का दावा नहीं करता है और न ही वायरल होने वाली नागमणि की खबर की पुष्टि करता है)