गोरखपुर: गोरखपुर जिले के पीपीगंज क्षेत्र में स्थित सोने की दुकानों पर घूम-घूम कर दो महिलाएं नकली चांदी बेचकर पैसा लेकर फरार हो जाती थीं। रविवार को एक दुकानदार की मदद से पीपीगंज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान बिहार प्रांत के जिला गोपालगंज थाना बड़ौली के ग्राम वतरते निवासी रीता देवी और दूसरी औरियां जिले के थाना दिव्यापुर ग्राम पुरवा निवासी रवि बाला के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
यह है मामला
पीपीगंज कस्बे के अक्षय ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को पीपीगंज पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने दो महिलाओं को पकड़ा है। वह नकली चांदी बेचने के लिए उनकी दुकान पर आई हैं। अक्टूबर, 2022 में भी यही दोनों महिलाएं दुकान पर आई थीं और चांदी देकर 74 हजार रुपये लेकर फरार हो गईं। बाद इनके द्वारा दी गई चांदी की जांच में नकली निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से ढाई किलो नकली चांदी भी बरामद की। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार से नकली चांदी लेकर आती थी और देहात क्षेत्र की दुकानों पर घूम-घूम कर बेचती थी।