वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो साल पहले पेट में पथरी से परेशान एक महिला की सर्जरी होनी थी। आरोप है कि यहां ऑपरेशन के समय उसका गर्भाशय ही निकाल दिया गया। महिला को जब दर्द हुआ तो वह अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची। यहां गर्भाशय निकाले जाने की खबर सुन वह हैरान हो गई। पति ने सीएमओ कार्यालय और चोलापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी गोविंद मौर्य की पत्नी उषा मौर्य को मई 2020 में पेट में दर्द हुआ तो उसने गांव की आशा से संपर्क किया। पति के अनुसार आशा उसे चोलापुर स्थित निजी हॉस्पिटल ले गई। जहां पर चिकित्सक और संचालक ने महिला के पित्त में पथरी की बात कह कर ऑपरेशन का दिन निर्धारित किया। पति गोविंद मौर्य का कहना था कि मई 2020 में उसने पत्नी का ऑपरेशन कराया। इसके बाद दर्द होने पर दोबारा उसी अस्पताल गई तो उसे दर्द निवारक दवा देकर घर भेज दिया गया। पति ने बताया कि पिछले दिनों दर्द फिर हुआ तो जिले के अन्य अस्पतालों में भी दिखाया तो पता चला कि उसकी पत्नी के पेट में अभी भी पथरी है। अल्ट्रासाउंड में जो रिपोर्ट आई है, उसमें पता चला कि पथरी का ऑपरेशन ही नहीं हुआ है बल्कि गर्भाशय निकाल लिया गया है। उसने किसी तरह दूसरा ऑपरेशन कराया।
इस बारे में सीएमओ वाराणसी, थाना प्रभारी चोलापुर को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गोविंद मौर्य की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।