देहरादून: उत्तराखंड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गई मजारों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक और धार्मिक मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है, तो वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी भाजपा लगातार इस बात पर जोर दे रही है . इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनकी सरकार धर्म, संस्कृति अध्यात्म और योग की रक्षा के लिए जो काम होगा वह काम करेगी. उन्होंने कहा इन सब मामलों में विधिक काम करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश में अभियान को शुरू कर दिया है. राज्य सरकार का तर्क है कि जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए हैं उनको खुद ही हटा लें. राज्य सरकार ने मन बना लिया है कि जो राज्य हित में होगा वह फैसला लेने में सरकार पीछे नहीं हटेगी. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, यही वजह है कि बेवजह टिप्पणी कर रही हैं. उन्होंने कहा सरकार जो भी काम कर रही है वो कांग्रेस या फिर किसी अन्य पार्टी को देखकर काम नहीं करती है.
साथ ही सीएम धामी ने कहा कि, ये सरकार राज्य हित में काम करती है. जिससे यहां की धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और योग की रक्षा और उत्तराखंड राज्य की रक्षा हो वो काम सरकार करेगी. उन्होंने कहा अतिक्रमण, अवैध कब्जा या फिर किसी जगह पर अनावश्यक रूप से किया गया काम जिसे कोई भी वैध नहीं मानेगा, उसे हटाने का काम सरकार करेगी. सभी मामलों में विधिक रूप से सबको नोटिस देने का काम किया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारी बात करेंगे. इसके बाद भी अगर अवैध कब्जों को नहीं हटाया जाता है उन्हें ध्वस्त करने का काम किया जाएगा.