इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कथित तौर पर उनके लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोली लगने से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया ने जानकारी दी. पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने ट्वीट किया कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान सुरक्षित हैं, जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Arrest him and keep him in the custody of KP police for the investigation. pic.twitter.com/n3ghQFdw6I
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है. फायरिंग में खुद इमरान खान भी घायल हुए हैं. इमरान खान को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके अलावा चार और लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. इमरान खान ने इस बीच बयान दिया, ‘अल्लाह ने मुझे एक और जिंदगी दी है. इंशाल्लाह, मैं लड़ने के लिए दोबारा आउंगा.’
چیئرمین پی ٹی آئی عمران خان کے کنٹینر کے قریب فائرنگ کی اطلاعات#ARYNews pic.twitter.com/fDQy9SyjWR
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) November 3, 2022
बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे थे, जब ये फायरिंग हुई. इस घटना से पहले आज की मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, हमारा आंदोलन अगले 10 महीनों तक चुनाव की तारीख की घोषणा होने तक जारी रहेगा. हम इन चोरों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि चोरों के दास बनने से मरना बेहतर है. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी इस्लामाबाद में लॉन्ग मार्च की डेट चेंज करती रहेगी. इस साल की शुरूआत में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए बाहर किए जाने के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का इस्लामाबाद की ओर यह दूसरा मार्च है.
गौरतलब है कि वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी. लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई, जिसमें इमरान खान जख्मी हो गए हैं. उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.
AK 47 से हुई फायरिंग, फवाद चौधरी का दावा
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में इमरान खान को पैर में गोली लगी है. उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. फवाद चौधरी के मुताबिक इमरान खान पर एके 47 से फायरिंग की गई है. उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक हमलावर हाथ में AK 47 के साथ नजर आ रहा है. पुलिस ने फायरिंग के तुरंत बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इमरान खान पर हमला, पहली प्रतिक्रिया आई
इमरान खान की इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है. वे लिखते हैं कि अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है. इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा, लड़ाई जारी रखूंगा. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी. लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी बताए जा रहे हैं. उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.