पुरानी इमारत की खुदाई में मिली 4 क्विंटल की रहस्यमयी तिजोरी, तिजोरी खुलती देखने के लिए उत्सुक थे लोग, मगर जब खोली गई तो…

राज्यों से खबर

कुरनूल: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल जिले में स्थित करिवमुला गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में इस गांव में स्थित एक पुरानी इमारत की खुदाई में एक भारी भरकम रहस्यमयी तिजोरी मिली। इस तिजोरी को देखकर गांव के लोग खुशी से झूमने लगे। तिजोरी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। बक्से की तरह दिख रहे इस तिजोरी का वजन करीब 400 किलो यानी चार क्विंटल के करीब था। हालांकि, जब बक्से को खोला गया तो वहां मौजूद लोग निराश हो गए।

खुदाई में मिली इस रहस्यमयी तिजोरी के मिलने की खबर इलाके में फैलते ही आस-पास के गांवों के लोग वहां इकट्ठा हो गए। जब वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी तो परिवार के लोगों ने इस तिजोरी के बारे में फोन कर पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत तिजोरी को खोलने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस-प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने गैस कटर से तिजोरी का ताला खोला।


लोग हुए निराश 

तिजोरी का ताला खोले जाने के बाद उसमें रखे सामान की छानबीन होने लगी। हालांकि, तिजोरी के पूरी तरह से खाली होने के बाद वहां मौजूद लोग निराश हो गए, क्योंकि उस बक्से में सिवाय रद्दी, कागज, रेत, लोहा और स्टील के टुकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिले। राजस्व अधिकारियों के मुताबिक, बक्से से मिले सभी दस्तावेज अवैध हैं। लोगों को उम्मीद थी कि तिजोरी में सोने-चांदी के जेवरात मिलेंगे।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिलने के बाद वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे वहां से चले गए। कुछ लोग काफी निराश दिखाई दे रहे थे। ट्रैक्टर से निकाली गई तिजोरी न्यूज 18 के मुताबिक, करिवेमुला के स्थानीय निवासी नरसिम्हुलु ने कृष्णा रेड्डी से यह पुराना घर खरीदा था। उन्होंने जब नया घर बनवाने के लिए इस पुराने घर को तोड़ने की शुरुआत की तो इसी दौरान मजदूरों ने नींव से एक पुरानी तिजोरी देखी।

तिजोरी का वजन इतना ज्यादा था कि नरसिम्हुलु और अन्य कर्मचारियों को इसे निकालने के लिए ट्रैक्टर को बुलाना पड़ा। हालांकि, तब तक बात पूरे गांव में फैल गई और लोग घर के बाहर जमा हो गए। बक्से के अंदर जब कुछ नहीं मिला तो नरसिम्हुलु निराश हो गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *