मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ईशन नदी पुल के पास मंगलवार की शाम एक महिला रुपये निकालने के लिए एटीएम सेंटर गई। वह रुपये निकाल पाती, इससे पहले ही दो युवक अंदर आए। अभद्रता करते हुए कार्ड छीन कर ले गए। कुछ देर बाद महिला के खाते से 22 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एटीएम में पिन डालते समय घुसे युवक
कोतवाली क्षेत्र के चांदेश्वर रोड निवासी सुमन देवी को बच्चों के स्कूल की फीस जमा करनी थी। मंगलवार की शाम को वह ईशन नदी पर स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने के लिए गई थी। वह रुपये निकालने की पिन डाल रही थी। तभी दो युवक सेंटर के अंदर घुस आए। वह अभद्रता करते हुए एटीएम कार्ड छीन कर ले गए।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी-थानाध्यक्ष
महिला शोर मचाती रही, लेकिन बदमाश तब तक वहां से जा चुके थे। कुछ देर बाद महिला के मोबाइल पर खाते से 22 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जिसे देख कर सुमन देवी के होश उड़ गए। उनकी ओर से कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की गई है। इंस्पेक्टर प्रदीप सेंगर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।