चमोली: बद्रीनाथ धाम और सिखों के पवित्र हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा Secretary (Health) डॉ R राजेश कुमार ने मौके पर जा के किया.वह पड़ावों में भी जा पहुंचे और वहां भी बरीकी से हर उस सुविधा का निरीक्षण किया, जो सरकार ने पर्यटकों-तीर्थ यात्रियों के लिए मुहैया की है. पर्यटन और तीर्थाटन मौसम में धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले मेहमानों-श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो और जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा मौके पर पड़ावों में ही मिल जाए, इसके लिए पुष्कर सरकार गंभीर है उनके लिए सरकार ने ख़ास और पुख्ता इंतजाम किए हैं. सचिव डॉ आर राजेश ने चमोली में बद्रीनाथ धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल रिलीफ पॉइंट का खुद निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों पर यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक जीवनदायिनी औषधियों, स्वास्थ्य उपकरण, उच्च हिमालय क्षेत्रों में होने स्वास्थ्य जोखिम को कम करने वाले स्वास्थ्य उपाय व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को यात्रा से पूर्व सुसज्जित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए.
सुबह जोशीमठ से आगे 38 किलोमीटर की दूरी पर चार धाम यात्रा निर्माण कार्य के कारण मोटर मार्ग ठप था। सचिव ने गाड़ी वहीँ छोड़ी.वह वहां से पैदल ही रास्ता पार करके CMO और कर्मचारियों सहित बद्रीनाथ धाम पहुंचे । R राजेश ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल एवं 50 बेड के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. हॉस्टल निर्माण की सुस्त रफ़्तार पर निर्माण दायी संस्था के अफसरों और CMO को डपटने के साथ चेतावनी दी कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें.
बद्रीनाथ धाम एवं सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के पड़ाव में पड़ने वाले पांडुकेश्वर एवं गोविंदघाट में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं MRP में भी सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. गोविंदघाट गुरुद्वारा साहिब में उनको गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने हेमकुंड यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में डॉ राजेश ने हेमकुंड के तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 20 मई से शुरू होने जा रही हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंदघाट है. देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा शुरू करते हैं.हेल्थ ATM के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश डॉ राजेश ने दिए।