कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पीएल पुनिया और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे उत्तराखंड, लगेगी कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी पर लगाम !

खबर उत्तराखंड

देहरादून : प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पीएल पुनिया का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेतागण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, हिमांशु गावा, रकित वालिया, विजय सारस्वत, लाल चंद शर्मा, आईटी जिलाध्यक्ष विकास नेगी आदि उपस्थित थे।

आपको बता दें की उत्तराखंड में नगर निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश संगठन और प्रभारी वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर हैं और यही नहीं उत्तराखंड के कुछ कांग्रेसी नेता आपस मे भी  उलझकर ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं , प्रीतम कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव पर सवाल उठा रहे हैं, तिलक राज बेहड़ कांग्रेस पर गढ़वाल मण्डल की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं प्रदेश कांग्रेस नेताओं से दिल्ली जाकर अपनी गलती स्वीकारने की नसीहत दे रहे हैं, द्वारहट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भी इस लड़ाई मे कूदकर बीते विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश प्रभारी को नहीं हटाने के पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर सवाल खड़े करते हुए, धामी के अवैध रूप से मजार हटाने वाले बयान का समर्थन कर रहे हैं  बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हो रही है इस फेहरिस्त मे एक नाम और जुड़ गया है हीरा सिंह बिष्ट का जो कांग्रेस सरकार मे कैबिनेट मिसिटर रह चुके हैं उन्होने तो खुलकर अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व पर वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है

उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का बयान

उत्तराखंड मे विधानसभा और उपचुनावों मे हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस के नेताओं की समजह मे शायद नहीं आ रहा है की कहाँ क्या बोल्ना है कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता और विधायक लगातार पार्टी लीग से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं और अपनी ही पार्टियों की नीतिओ की बुराई करने मे लगे हैं आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव भी होने हैं। इन दोनों ही चुनाव से पहले पार्टी के भीतर जिस प्रकार बयानबाजी का दौर चल रहा है, उससे मुश्किलें बढ़ना तय है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के अंदरूनी परिस्थितियों की जानकारी पार्टी हाईकमान को पहुंचा दी है और जल्द ही पार्टी क्षत्रपों में समन्वय बनाने और बढ़ते असंतोष को थामने के लिए कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में पर्यवेक्षक भेज रही है

आपको बता दें की प्रदेश में बीते वर्ष विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में पार्टी नेताओं के बीच दूरियां कम होने के स्थान पर बढ़ी हैं। पार्टी हाईकमान की ओर से प्रदेश संगठन और विधानमंडल दल में किए गए परिवर्तन के बाद भी असंतोष थम नहीं पाया है। और वरिष्ठ नेताओं की बदजूबानी और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी आम कार्यकर्ता का मनोबल  तोड़ देती है जिस बात को खुद कांग्रेस प्रदेशधयक्ष करण मेहरा भी कह चुके हैं, अब पूरा मामला कांग्रेस हाइकमान के संगयान मे है देखने वाली बात ये होगी की कांग्रेस हाइकमान नेताओं मे कैसे एकजुटता पैदा करके अनर्गल बयानबाजी पर रोक लगाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *