कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में महिला को सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है. कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का मामला है. जहां एक सिपाही पति ने अपनी पत्नी को जबरन रोड पर हाथ से पकड़कर खींचता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग पुलिस की वर्दी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. किस तरह सिपाही महिला को सड़क पर घसीट रहा है. वीडियो में दिख रहे सिपाही द्वारा पत्नी के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को कुछ देर लोग इकट्ठा होकर तमाशा देखते रहे. महिला को सड़क पर घसीटते ले जा रहे यूपी पुलिस की वर्दी की गरिमा भी शर्मसार हो गई. खबरों के मुताबिक सड़क पर इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सिपाही की पिटाई कर दी.
थाना पनकी क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है एक व्यक्ति जो पुलिस मुख्य आरक्षी है,और पुलिस लाइंस कानपुर नगर में नियुक्त है,पति अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था। जिसका पत्नी के द्वारा विरोध करने व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/1NGngZ0TTz
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) April 17, 2023
पति के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
दरसअल, सिपाही की पत्नी जोकि अध्यापिका है. उसका पति से काफी समय से विवाद चल रहा है. पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों के चलते तनाव की स्थिति थी. पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ थाना में शिकायद दर्ज कराई है. पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला सामने आने के बाद पत्नी ने सिपाही पति के खिलाफ मारपीट दुर्व्यवहार और अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
अवैध संबंधों को लेकर तनाव
इस मामले पर पनकी के एसीपी निशंक शर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह व्यक्ति पुलिस में मुख्य आरक्षी है. पुलिस लाइन में नियुक्त है. जिसकी पत्नी अध्यापिका है. पनकी क्षेत्र अंतर्गत रहती है. पति-पत्नी में पति के अवैध संबंधों को लेकर कुछ तनाव जैसी स्थिति है. आज पति अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था. जिसका पत्नी के द्वारा विरोध किया गया है. इसी के संदर्भ में पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के बाद दोनों अलग अलग हैं. आज किसी समझौते की बात को लेकर पति सिपाही बात करने गया था. जहां पति पत्नी के बिच मारपीट के हालत बन गए. सिपाही उसे जबरन साथ ले जाना चाहता था. सड़क पर घसीटता हुआ देख. स्थानीय लोगों ने उसे बचाया है. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई दर्ज की गई है.