OMG ! माँ का दावा : दो घंटे के लिए ‘मर’ गया था बेटा ! मेरे प्रार्थना करते ही अचानक हुआ चमत्कार ? लेकिन चली गई याददाश्त

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क : कोई भी जीव-जंतु, जिनका जन्म इस धरती पर हुआ है, उनकी मौत एक न एक दिन होनी ही है. ये अटल सत्य है. इससे बच पाना किसी के भी बस की बात नहीं है. हालांकि वो बात अलग है कि किसी की मौत 80-90 या 100 साल की उम्र में होती है, जबकि जब कोई इंसान कम उम्र में ही धरती छोड़कर चला जाता है तो उसकी मौत को आकस्मिक मान लिया जाता है और कहा जाता है कि उसकी मौत समय से पहले ही हो गई. वहीं, कई बार मौत से जुड़े कुछ चमत्कार भी देखने को मिल जाते हैं, जो पूरी दुनिया को हैरान कर देते हैं. आजकल ऐसे ही एक चमत्कार की कहानी काफी चर्चा में है जब एक लड़का सिर्फ दो घंटे के लिए इस दुनिया को छोड़कर गया और फिर वापस आ गया.

लड़के का नाम सैमी बेरको (Sammy Berko) है और वो सिर्फ 16 साल का है. कुछ महीने पहले उसके साथ एक हादसा हुआ था, जिसमें डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, क्योंकि उसकी सांसें रूक गई थीं, लेकि फिर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि दो घंटे में ही उसकी सांसें दोबारा चलनी शुरू हो गईं और मरने के बाद वो वापस जिंदा हो उठा.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कुछ यूं है कि टेक्सास के मिसौरी के रहने वाले सैमी का एक चट्टान पर चढ़ते हुए पैर फिसल गया था, जिसकी वजह से उसे कार्डिएक अरेस्ट आया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे सीपीआर भी दिया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो बचा नहीं पाए. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया और इसकी जानकारी सैमी के माता-पिता को दे दी गई. इसके बाद वे रोते हुए उसके पास पहुंचे. सैमी की मां ने बताया कि ‘मैंने उससे बात करनी शुरू की. बस उसे बताया कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं और खेद है कि हम उसे बचा नहीं पाए. इस बीच जैसे ही मैंने प्रार्थना शुरू की, अचानक मेरे पति ने कहा कि बेटे के शरीर में मूवमेंट हो रही है’.

सैमी के माता-पिता के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, क्योंकि डॉक्टरों ने तो उसे मृत घोषित कर दिया था, पर दो घंटे बाद ही वह जिंदा हो गया. हालांकि इसके बाद एक महीने के लिए सैमी की याददाश्त चली गई. उसे कुछ भी याद नहीं रहा कि उसके साथ क्या हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में धीरे-धीरे उसकी याददाश्त वापस लौटी, लेकिन अभी भी उसे काफी कमजोरी है, पर वो जल्दी रिकवर कर रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *