नोएडा: सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने महंगी वस्तुओं के फर्जी कुरियर और पार्सल भेजकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के आठ जालसाजों को दिल्ली से दबोच लिया है। इसमें विदेशी और एक भारतीय मूल की महिला भी शामिल थी। आरोपित ऑनलाइन चैटिंग एप पर महिलाओं से दोस्ती कराने को लेकर लोगों को झांसे में लेते थे। आरोपितों के कब्जे से तीन लैपटॉप, 31 मोबाइल, पांच पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 31 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसमें पांच अफ्रीकी मूल के आरोपियों का वीजा एक्सपायर हो चुका था।
मेडिकल और स्टडी वीजा पर आए थे आरोपित भारत
बताया जा रहा है कि आरोपित मेडिकल और स्टडी वीजा पर भारत आए थे। ये फर्जी खातों में पैसे ट्रांसफर कर ठगी को अंजाम देते थे। आरोपित नाइजीरिया और घाना के हैं। आरोपितों ने नोएडा की महिला चिकित्सक के साथ ढाई लाख रुपये की ठगी की थी।