कोर्ट में सरेआम महिला को गोली मारकर वकील फरार…VIDEO

क्राइम राज्यों से खबर

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बावजूद आज सुबह एक शख्स ने महिला पर तड़ातड़ चार गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, ऐसे में कैसे वकील हथियार लेकर घुस गया, उस पर सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं. वकीलों ने बताया कि महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में पहुंची थी और मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई. हमलावर का की पहचान कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह के रूप में हुई है जो एक वकील है. आरोपी को काउंसिल ने एक अलग मामले में निलंबित कर दिया था. दावा किया जा रहा है कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे और बाद में महिला पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही थी.

चार गोलियां मारी गईं

जानकारी के मुताबिक, आरोपी वकील द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी की पहचान भी हो गई है. कहा जा रहा है महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था.

जेल में भी बंद रह चुकी है घायल महिला

साकेत कोर्ट फायरिंग में घायल महिला एम राधा वसंत कुंज एनक्लेव में रहती है. बीते साल नवंबर दिसंबर – महीने में वह जेल में भी बंद हो चुकी है. यहा लगभग बीते 2 साल से रहती है. खबर के मुताबिक, एम राधा अपने पति और एक बेटी के साथ यहां पर रहती है. हमारी टीम ने घायल महिला के घर जा कर जानकारी लेने की कोशिश की,लेकिन बेल बजाने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला. बिल्डिंग के केयरटेकर के साथ पूछताछ में पता लगा,, की महिला अपने पति के साथ सुबह ही जा चुकी है क्योंकि महिला के खिलाफ साकेत कोर्ट में चीटिंग का मामला चल रहा था और इसी की सुनवाई के लिए महिला साकेत कोर्ट गई थी.

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘साकेत कोर्ट में सुबह 10.30 बजे फायरिंग की घटना की सूचना मिली. घायल एम राधा नाम की महिला की उम्र 40 से अधिक है. महिला के पेट में दो तथा हाथ में एक गोली लगी है, जिसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया है. आरोपी की पहचान हो गई है. आरोप है कि पीड़िता और अधिवक्ता राजेंद्र झा के खिलाफ साकेत कोर्ट में 420 का मुकदमा दर्ज था, जिसकी आज सुनवाई होनी थी. प्रत्यक्षदर्शी रणजीत सिंह दलाल के अनुसार कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई. आरोपी कैंटीन के बैक एंट्री गेट के रास्ते फरार हो गया. कानून व्यवस्था का कोई मामला नहीं है,  साकेत कोर्ट में स्थिति सामान्य है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर सक्रिय की हैं.’

 चश्मदीद की आंखों-देखी

साकेत कोर्ट फायरिंग के चश्मदीद गवाह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमलावर वकील के वेश में था, चश्मदीद ने बताया, ‘हमने हमलावर को रोकने की कोशिश की. उसने पिस्टल तान दी और दहशत फैल गई. हमलावर ने महिला पर तड़ातड़ फायरिंग कर दी और वह पीड़िता का परिचित था.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *