लखनऊ: लखनऊः एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद को जला कर के आत्मदाह करने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझ बूझ की मदद से व्यक्ति की जान बचाई और उस व्यक्ति को अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने आनंद मिश्रा नामक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। लेकिन मुख्यमंत्री के आवास पर मौजूदा पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए कंबल व अन्य चीजों से युवक के शरीर पर लगी आग को बुझा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया है। बता दें की अस्तपताल में फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास उन्नाव के रहने वाले आंनद मिश्रा ने पेट्रोल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया!
मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया!
आनंद मिश्रा का कहना है– "भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह का प्रयास किया" pic.twitter.com/azqThJbNrS
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) April 26, 2023
भाजपा विधायक पर लगाया आरोप
बात करें युवक के आत्मदाह की तो बता दें की युवक ने भाजपा के विधायक बंबा लाल पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। इसपर युवक का कहना है कि कुछ समय पहले बंबालाल दिवाकर से आनंद मिश्रा ने गाली-गलौज व सोशल मीडिया पर तंज कसे थे जिसके बाद जनपद उन्नाव के थाना माखी पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है उन्नाव पुलिस युवक की तलाश कर रही थी आनंद मिश्रा लगातार फरार चल रहा था दोपहर करीब 2:00 बजे का एक आनंद मिश्रा मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच कर आग लगा लेता है मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सक्रियता से युवक की जान बचाई गई है अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले में विधायक की ओर से प्रतिक्रीया सामने नहीं आई है।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्नाव पुलिस से संपर्क कर रही है और पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।