बीच सड़क पर बहस करने गाड़ी से उतरी महिला, खिंचर ले गया बाघ, वायरल वीडियो देख लोगों की निकली चीख, आप भी देखें…

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो अक्सर ही सामने आ जाते हैं। इन वीडियो को देख लोग कई तरह के रिएक्शन देते हैं। एक ऐसा ही एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया कि एक महिला जंगल सफारी के लिए पहुंची थी। कार से नीचे उतरते ही उसे एक बाघ उठा ले जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति के साथ जंगल सफारी पर निकली है। जब दोनों अपनी कार लेकर बीच जंगल में पहुंचते हैं तो कार रोकर महिला उतरने लगती है। वह वीडियो में अपने पति से नाराज भी दिखाई दे रही है, इस बीच एक टाइगर दौड़ते हुए आता है और महिला को खींच ले जाता है।

महिला को देखकर उसका पति भी तेजी से से कार से निकलता है लेकिन वह होनी पत्नी को नहीं बचा पाता है। इस बीच कार में बैठा एक बच्चा भी टाइगर तरफ भागते हुए दिखाई देता है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी जगहों पर कुछ नहीं करना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो से सीखना चाहिए कि आपको कहीं भी नहीं लड़ना चाहिए।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@crazyclipsonly नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है। @BitB_Blockchain नाम के एक यूजर ने कहा,’वैसे, इस बहस में जीता कौन था?’ @Jay59402628 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- भाई, घर पर भी बहस की जा सकती थी, जान जोखिम में डालने की क्या जरुरत थी? @MamtaTripathi80 नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा,’इंसान हालाँकि सबसे ख़तरनाक होते हैं लेकिन जानवरों की बस्ती के अपने नियम होतें हैं। टाइगर सफ़ारी में जोशे ख़लीफ़ा इस महिला को भारी पड़ गया। सुरक्षा के कोई इंतज़ाम भी नहीं दिख रहे आसपास।’

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 16 मिलियन से अधिक लोग चुके हैं। वहीं, 4 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया, 76 लोगों ने लाइक और हजारों लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।’ गौरतलब है कि इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां का है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *