अमेरिकी टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी से मिले CM धामी, उत्तराखंड में फाउंडेशन चलाने को लेकर हुई बात

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से मुलाकात (CM Pushkar Dhami Met Andre Agassi) की. इस दौरान उत्तराखंड में आंद्रे अगासी की ‘आंद्रे अगासी फाउंडेशन’ को लेकर चर्चा हुई.

विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी अपने नाम से आंद्रे अगासी फाउंडेशन (Andre Agassi Foundation) भी चलाते हैं. जिसे लेकर आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने अगासी से ‘आंद्रे अगासी फाउंडेशन’ के उत्तराखंड में कार्य करने को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की.

बता दें कि आंद्रे किर्क अगासी (American former tennis player Andre Kirk Agassi) अमेरिका के पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं. वे आठ बार ग्रैंड स्लैम जीतकर चैंपियन बने. ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक विजेता हैं. अगासी उन पांच खिलाड़ी में से एक हैं, जिन्होंने एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीते हैं. वे ओपन एरा में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनका जन्म अमेरिका के लॉस वेगास शहर में हुआ था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *