सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक के पांच महीने से लापता युवक ने अपने पिता को फोन कर उसे बंधक बनाने की जानकारी देकर चंगुल से छुड़वाने की गुहार की है. पुलिस को पिता ने सूचना दी है. इसके बाद पुलिस मामले में जुट गई है. युवक 5 महीने पहले लापता हुआ था, जिसने अपने पिता को फोन कर कहा कि उसका एक युवती और उसके साथियों ने किडनैप कर लिया. पीड़ित युवक के पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. सीकर के कोतवाली थाना इलाके के निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनका बेटा जयपुर में नौकरी करता था. दिसंबर में वह सीकर आया हुआ था. जहां से 6 दिसंबर 2022 को वह सीकर से जयपुर के लिए निकला था. लेकिन जयपुर नहीं पहुंचा. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई लेकिन उनके लड़के का कुछ पता नहीं चल पाया.
बेटे ने बताया – किडनैप हुआ था
27 अप्रैल को अशोक के पास उनके लड़के का फोन आया, जिस ने कहा कि वह लखनऊ बस स्टैंड पर है. उसका किडनैप किया गया था. ऐसे में अशोक ने अपने बेटे के कहने पर एक ट्रांसपोर्ट वाले को 900 रुपये ट्रांसफर कर दिए. युवक उस बस में बैठा. जहां से वह रात करीब 8 बजे बजे रवाना हुआ. रवाना होने से पहले युवक ने अपने पिता को बस की फोटो और टिकट भी भेजी. इसके बाद वह रवाना हो गया लेकिन फिर उससे कोई कांटेक्ट नहीं हुआ.
पूजा नाम की लड़की से हुई थी मुलाकात
अगले दिन युवक ने अपने पिता अशोक को फोन कर कहा कि उसकी जयपुर में मुलाकात पूजा नाम की युवती से हुई थी. जो उसे पहले तो अपने साथियों के साथ दिल्ली लेकर गई. इसके बाद पूजा, ममता, सुशीला, पूजा का भाई सोनू और उसका दोस्त अशोक के बेटे को अपने साथ लखनऊ ले गए.
ऐसे हुई किडनैपिंग
युवक ने फोन पर बताया कि उसने 27 अप्रैल को उनके चुंगल से निकलकर घर आने की कोशिश की लेकिन जैसे ही बस कानपुर में आधे घंटे रुकी तो इन्हीं लोगों ने युवक को वापस अपने साथ जबरदस्ती बैठा लिया. उसके बाद युवक को ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और वहां उसके साथ मारपीट की.
पूजा और उसके साथियों ने युवक को कहा कि अपने पिता से पैसे मंगवा लेकिन युवक ने कहा कि उसके घरवालों से नहीं बनती है. घरवाले उससे बात नहीं करेंगे. युवक ने फोन पर बताया कि पूजा और उसके साथी उसे बाहर भी नहीं निकलने देते थे. फोन भी उसने बड़ी मुश्किल से छत पर आकर चोरी छिपकर किया.
पूजा और उसके परिवार वाले रुपये और संपत्ति हड़पना चाहते
पीड़ित परिवार के मुताबिक, युवती पूजा और उसके साथी युवक के परिवार से रुपये और संपत्ति हड़पना चाहते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हिदायत अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. लोकेशन के आधार पर युवक को दस्तयाब किया जाएगा.