बाइक की किस्त नहीं चुका पाने पर फाइनेंस कर्मचारी कर रहे थे परेशान, युवक ने जहर खाकर दे दी जान…

क्राइम राज्यों से खबर

उज्जैन: उज्जैन पंवासा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने एक फाइनेंस कंपनी से मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाई थी। किस्त नहीं चुका पाने के कारण कंपनी के कर्मचारी उसकी बाइक ले जाने की धमकी दे रहे थे। इससे घबराकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि सचिन चौधरी निवासी पंवासा कालभैरव मंदिर के बाहर नींबू पानी का ठेला लगाता था। सचिन ने दीपावली के समय निजी फाइनेंस कंपनी से बाइक फाइनेंस करवाई थी। कुछ माह से वह किस्त नहीं चुका पा रहा था। इसके कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसके घर आए थे। सचिन को धमकी दी थी कि वह उसकी बाइक छीनकर ले जाएंगे।

जहर खाने के बाद रहवासियों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रात 11 बजे सचिन की मृत्यु हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि मृतक का तीन वर्षीय पुत्र है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शरू की है। पुलिस का कहना है कि फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *