देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके. वहीं, इन दिनों हरिद्वार लोकसभा सीट पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम निशंक ने हरिद्वार के दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और सैकड़ों सहकारी समिति के पदाधिकारियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इनमें से ज्यादातर लोग पहले बसपा और कांग्रेस के करीबी थे.
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार जिले के जनप्रतिनिधियों का बीजेपी की सदस्यता लेने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आप सभी जनप्रतिनिधियों का दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी के सिपाही बनने पर स्वागत है. राष्ट्र निर्माण हम सब की जिम्मेदारी है. भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान और सामान जिम्मेदारी दी जाती है.
महेंद्र भट्ट ने कहा आज आप भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन आपको पार्टी की विचारधारा से भी गंभीरता से जुड़ना होगा. उन्होंने नये कार्यकर्ताओं से कहा हम सबको मिलकर इतनी मेहनत करनी है कि आने वाले निकाय और लोकसभा चुनावों में केवल इतिहास ना दोहराएं, बल्कि पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना है. इस मौके पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी नई सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत किया.
भाजपा की सदस्यता लेने वाले जनप्रतिनिधि
हरिद्वार के वरिष्ठ किसान नेता चौधरी कीरत सिंह, सचिन वर्मा, एडवोकेट टीकम सिंह चौधरी, विजय पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सीमा देवी, विशाल चौधरी, एडवोकेट कुलवीर चौधरी सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.