शराबी की झूठी सूचना ने कर दिया पुलिस को परेशान, पकड़े जाने पर बोला – मैं ले रहा था पुलिस का इम्तेहान, पुलिस आएगी या नहीं…

क्राइम राज्यों से खबर

मेरठ: पुलिस के पहुंचने से पहले कर लेता था मोबाइल बंद, लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा मेरठ। चुनावी माहौल के बीच नशेड़ी युवक ने मंगलवार दोपहर पुलिस को खूब दौड़ाया। जो कभी लूट तो कभी झगड़े की बात कहकर कंट्रोल रूम और डायल-112 पर फोन कर सूचना देता रहा। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लेता। करीब तीन घंटे बाद पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन मिली, तब जाकर वह पकड़ा लिया। जिसने बताया कि वह पुलिस का इम्तेहान ले रहा था और पुलिस को आजमा रहा था कि कोई घटना हो जाए तो पुलिस आएगी या नहीं।

दोपहर के समय डायल-112 पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके साथ 20 हजार रुपये की लूट हो गई है। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डायल-112 की टीम बताए गए पते पर पहुंची। जब पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। काफी देर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद कंट्रोल रूम में फोन कर दिया गया कि किसी ने उसके साथ झगड़ा किया है। पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, लेकिन फोन करने वाले ने फिर से मोबाइल बंद कर लिया। इसी तरह नशेड़ी ने कई बार अलग-अलग जगहों पर फोन कर पुलिस को सूचना देता रहा। आखिरकार जब उसका मोबाइल स्विच ऑन हुआ तो पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ली। तब जाकर टीपी नगर थाना पुलिस ने उसे गोलाबढ़ एरिया से पकड़ा, जो नशे में धुत था और अपना नाम नाहर सिंह बताया।

थाने में पहुंचते ही उतर गया नशा

पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने लेकर आ गए। वहां पर टीपीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संत शरण सिंह के सामने उसे लाया गया। पुलिस की फटकार लगते ही उसका नशा उतर गया और हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और माफी मांगने लगा। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह, थाना प्रभारी टीपीनगर के मुताबिक युवक ने नशे में होकर पुलिस को बार-बार फोन किया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *