हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के प्रयास से ही इस साजिश का पर्दाफाश हो सका। मुस्लिम युवक ने दो साल तक अपनी पहचान छुपाई। युवती ने उसके संग घर बसाने तक फैसला कर लिया था। लेकिन इस बीच पीडि़ता को उसकी असलियत का पता चल गया। युवती के विरोध करने और नाराजगी जताने वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके सूचना इलाके में फैली तो हिंदूवादी संगठन, भाजयुमो कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय युवा भी एकजुट हो गए। देर रात तक गुस्साये लोग मुखानी थाने में डटे रहे। जिसके बाद पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पहचान छुपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
दो साल पहले एक हिंदू युवती से मुलाकात हुई
पुलिस के अनुसार बरहैनी बाजपुर निवासी फरमूद हसन नाम के युवक की दो साल पहले एक हिंदू युवती से मुलाकात हुई। बातचीत में फरमूद ने अपना नाम अनमोल बताया। पिछले चार महीने से दोनों मुखानी थाना क्षेत्र के एक माल में काम कर रहे थे। नजदीकियां बढऩे पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। युवती ने सोचा कि युवक संग वह शादी भी कर लेगी। क्योंकि, वह उसकी असलियत से अंजान थी। इस बीच उसे पता चल गया कि युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। साजिश के तहत उसने पहचान छुपाई थी। जिसके बाद उसने विरोध किया। मगर युवक फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
दुष्कर्म व पहचान छुपाने के आरोप में मामला दर्ज
इधर, गुरुवार को स्थानीय लोग व हिंदूवादी संगठन मामले में सक्रिय हुए तो युवती को भी हिम्मत मिली। देर रात मुखानी थाने में आरोपित फरमूद हसन के विरुद्ध दुष्कर्म व पहचान छुपाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया।
पीडि़ता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आधार कार्ड को लेकर शक जताया जा रहा है। गड़बड़ी मिलने पर धोखाधड़ी की धारा भी जोड़ी जाएगी।
– बीएस धौनी, सीओ हल्द्वानी