कर्नाटक में कांग्रेस को मिला “भारत जोड़ो यात्रा” का फायदा,  राहुल गांधी ने शेयर की ये VIDEO…

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव 2023 में 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ने वाले रुझानों के साथ पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें अनस्टॉपेबल गीत बज रहाथा।  वीडियो के दौरान बजने वाले गाने के बोल हैं- “मैं अजेय हूं। मैं बिना ब्रेक वाला पोर्श हूं। मैं अजेय हूं। हां, मैं हर एक गेम जीतता हूं। मैं बहुत शक्तिशाली हूं। मैं नहीं खेलने के लिए बैटरी चाहिए। मैं बहुत आश्वस्त हूं। हां, मैं आज अजेय हूं।”

राहुल गांधी ने 51 विधानसभा सीटों को किया था कवर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के जरिए कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों को कवर किया था और इसमें से कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. इस हिसाब से कांग्रेस को 63 प्रतिशत सीटों पर राहुल गांधी की यात्रा का फायदा मिला है. वहीं, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी 19 सीटों पर पीछे भी चल रही है, जहां राहुल गांधी ने यात्रा की थी.

राहुल गांधी ने कर्नाटक में 21 दिन की थी यात्रा

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की थी और 3 महीने में करीब 4000 किलोमीटर की यात्रा कर कश्मीर तक पहुंचे थे. इसमें से 21 दिन राहुल गांधी ने कर्नाटक में गुजारे थे और 30 अप्रैल से 19 अक्टूबर तक यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने रोजाना करीब 25 किलोमीटर की यात्रा की थी और कुल 511 किलोमीटर कवर किया था.

कर्नाटक में कांग्रेस 121 सीटों पर चल रही है आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) को लेकर जारी मतगणना में कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काफी नुकसान हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *