नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही है. कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार चुकी है और बीजेपी को करारी शिकस्त देखने को मिली है इस बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 से ज्यादा चार्टड विमान बुक किए है रुझान देख कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारी की बंगलुर बुलाया है जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को लाने के लिए इन हेलीकॉप्टरों की बुकिंग की गई है. परिणाम भी समाने आने लगे हैं कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज मोम्मई जीत गए हैं वही कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर ली है करो को मिल रहे बहुमत को देखल हुए अब पार्टी सेफ साइड खेलती नजर आ रही है सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में अपने विधायकों को बंगलुर पहुंचने को कहा है जानकारी मिली है. कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसॉर्ट करा लिया। है. दूसरी ओर से भी जानकारी सामने आ रही है कि ग्रेस ने हाट में रिलर्ट करा लिया है वहीं जीएस नेला एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस किसी भी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया है.
कर्नाटक में चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गई है. कांग्रेस गोवा की तरह गलती नहीं करना चाहती है, इसलिए पार्टी ने रिजल्ट के तुरंत बाद सभी निर्वाचित विधायकों को बेंगलुरु बुलाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार रुझानों में आगे चल रहे सभी नेताओं से लगातार फोन से संपर्क में हैं. कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु लाने के लिए चार्टड प्लेन और हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया है. बेंगलुरु से दूर-दराज के सीटों पर जीते विधायकों को हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा. अब तक के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के काफी करीब पहुंच गई है. कांग्रेस के वार रूम से एक-एक सीटों की करीब से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी आधार पर पार्टी आगे की रणनीति बना रही है.
लाइव रिज़ल्ट देखने के लिए नीचे क्लिक करें
https://results.eci.gov.in/ResultAcGenMay2023/partywiseresult-S10.htm
बड़े नेता कर्नाटक में मौजूद –
कर्नाटक में नतीजे के बाद कुछ गड़बड़ न हो, इसलिए बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है. खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु में हैं. इसके अलावा, पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी कर्नाटक में ही डेरा डाले हुए हैं. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया अपने-अपने समर्थकों से फोन के जरिए लगातार संपर्क में हैं. पार्टी की पहली कोशिश सभी जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु लाने की है. इसके बाद आगे नतीजों के हिसाब से रणनीति तय करेगी.
जोनवार मोर्चा संभाल रहे कांग्रेस नेता –
सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में ओल्ड मैसूर और बेंगलुरु जोन की कमान डीके शिवकुमार के पास है, जबकि सेंट्रल कर्नाटक और मुंबई कर्नाटक पर सिद्धारमैया नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस में सिद्धारमैया का यह गढ़ माना जाता रहा है. हैदराबाद कर्नाटक पर खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नजर है. हैदराबाद कर्नाटक इलाके में इस बार कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पहले बेंगलुरु में आगे की रणनीति बनाने के लिए खरगे की आवास पर शुक्रवार देर रात हाईलेवल मीटिंग भी हुई.