कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सीएम धामी ने दी बधाई, बोले- जनता का विश्वास सर्वोपरि

खबर उत्तराखंड

देहरादून: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई है. कर्नाटक में कांग्रेस की इस जीत को लेकर देशभर में कांग्रेसी नेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जहां एक ओर उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कुल मिलाकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे, कांग्रेस के लिए एक संजीवनी साबित हुए हैं. उधर, बीजेपी की हार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व में सबसे अधिक लोकतांत्रिक प्रणाली अगर कहीं है तो वह भारत देश में है, जिसमें जनता का मत और जनता का विश्वास सर्वोपरि होता है. सीएम धामी ने कहा कि कर्नाटक में जो जनता का मत प्रतिशत है उसे देखकर यह कह सकते हैं कि अभी भी कर्नाटक की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है. हालांकि, मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बदलते हैं, लिहाजा कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर सीएम धामी ने बधाई दी है.

वहीं, ‘श्री अन्न’ महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर राजधानी देहरादून पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कर्नाटक हार पर कहा कि, भारत देश में एक मजबूत लोकतंत्र है, ऐसे में जनता का जो निर्णय है उसे सभी लोग स्वीकार करते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जो भाजपा की ओर से कमियां रह गई हैं, उन कमियों को दूर किया जाएगा. शाही ने कहा कि चुनाव अंकों का खेल होता है, जिसमें कुछ कमियां रह जाती हैं और उसके चलते सफलता नहीं मिल पाती. लेकिन चुनाव में हार-जीत का अंतरल काफी कम है. शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव से सबक लेती है और अभी से ही आगामी चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है.

गौर हो कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमाल करते हुए बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस की इस जीत से देशभर में कांग्रेसियों में उत्सव के रूप में मना रहे हैं. उत्तराखंड में भी हर जिल में कांग्रेस इस जीत के बाद काफी गदगद है. ढोल नगाड़े बजाकर कांग्रेसी जीत का जश्न मना रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *