किसानों के भुगतान पर हरदा कर रहे सीएम की तारीफ, तो अध्यक्ष आंदोलन की धमकी, आश्चर्यजनक : मनवीर चौहान

खबर उत्तराखंड

देहरादून : भाजपा ने गन्ना भुगतान को लेकर कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वयं  हरीश रावत बकाया राशि देने के आदेश को लेकर मुख्यमंत्री धामी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर अब उनके प्रदेश अध्यक्ष नींद से जागते हुए आंदोलन की धमकी दे रहे हैं, यह आश्चर्यजनक है।  पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, भाजपा सरकार किसानहित को लेकर लगातार काम कर रही है । इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी के निर्देशों पर गन्ना किसानों का बकाया 23 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान किया गया और शीघ्र ही सभी 108 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा ।साथ ही इस वर्ष रिकॉर्ड 26 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई सहकारी चीनी मिलों में हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश के 9 लाख किसानों के खातों में ₹1767 करोड़ की राशि ट्रांसफर होने के अतिरिक्त किसान कल्याण की अनेकों योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं । जिसमे किसानों को ३ लाख तक ब्याज मुक्त ऋण देना हो, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि उपकरणों की खरीद पर 80 फीसदी तक की सब्सिडी देना हो, गेहूं खरीद पर कृषकों को प्रति क्विंटल ₹20 बोनस दिया जाना हो, जैविक कृषि के 4485 क्लस्टर संचालित किया जाना हो । इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर सीएम किसान प्रोत्साहन निधि की भी जल्द शुरुआत होगी । सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मध्यान भोजन योजना में झंगोरा और मंडुआ को शामिल करने से किसानों की आय का बढ़ना तय है ।

चौहान ने आंदोलन की धमकी को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कल तक धरने पर बैठे उनके वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री धामी जी की तारीफ कर चुके हैं और उनके प्रदेश अध्यक्ष माहरा को भी विश्वास है कि किसानहित के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार शीघ्र सभी बकाया राशि का भुगतान करने वाली है, लिहाज़ा मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए आंदोलन की घोषणा कर रहे हैं । जहां तक बात है आंधी तूफान, भारी बरसात एवं ओला वृष्टि से हुई क्षति की तो उसका आकलन कर सरकार किसानों की यथोचित मदद करने जा रही है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सरकार और सीएम की तारीफ नही पच रही है और इसीलिए वह अब आंदोलन का राग अलाप रहे है जो की मनमुटाव की और भी इशारा कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *