71 के बुजुर्ग ने की थी 35 साल की महिला से शादी, वो तलाक के बदले मांगकर 1 करोड़, करने लगी ब्लैकमेल, बुजुर्ग ने 10 लाख की सुपारी देकर खत्म का दिया खेल… 

क्राइम राज्यों से खबर

दिल्ली: दिल्ली के पॉश रजौरी गार्डन इलाके से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फ्लैट के अंदर 35 साल की एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक महिला का नाम पूजा बताया जा रहा है. मृतक महिला के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार के निशान मिले. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक महिला ने छह माह पहले 71 साल के एसके गुप्ता नाम के बुजुर्ग से शादी थी. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनका 45 साल का एक दिव्यांग बेटा है.

बेटे की देखभाल के लिए बुजुर्ग ने की थी दूसरी शादी

बताया जा रहा है कि बेटे की देखभाल के लिए उन्हें इस उम्र में दूसरी शादी की थी. मगर, शादी के कुछ समय बाद ही बुजुर्ग का पत्नी के साथ मतभेद शुरू हो गया. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे. महिला तलाक के बदले 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही थी. एसके गुप्ता इतने रुपये देने को तैयार नहीं थे.

महिला की हत्या के लिए 10 लाख रुपये में तय हुआ था सौदा

जानकारी के मुताबिक, एसके गुप्ता के दिव्यांग बेटे को अस्पताल ले जाने वाले विपिन सेठी से अपनी परेशानी जाहिर की. विपिन ने 10 लाख रुपये में महिला को रास्ते से हटाने की बात कही.  इसमें से दो लाख 40 हजार रुपये एडवांस के तौर पर विपिन को दिए गए. मौका मिलते ही विपिन और उसके साथी हिमांशू ने चाकू से गोदकर पूजा की हत्या कर दी. वारदात को लूट का दिखाने के लिए घर में तोड़फोड़ की गई और बेटे अमित का फोन भी छीन लिया गया.

हत्या में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस को शुरुआती जांच से ही वारदात के पीछे लूटपाट का मकसद होने की बात नहीं लग रही थी. ऐसे में पुलिस ने एसके गुप्ता से सख्ती से पूछताछ की, तो सारा राज खुलकर सामने आ गया.

आरोपी एसके गुप्ता, विपिन सेठी और अमित ने जुर्म में अपनी भूमिका होने की बात कबूल कर ली. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया फोन, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है. विपिन सेठी और हिमांशु उर्फ ​​बल्ली दोनों अपराध करते हुए घायल हो गए थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *